
बीकानेर- बाइक पर डालकर ले जा रहा था, पुलिस ने दोनों को दबोचा






बीकानेर। अवैध रूप से डोडा-पोस्त परिवहन करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में पूगल थाना की पुलिस टीम ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं। इस सम्बंध में फर्द के जरिये महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी पूगल पुलिस ने अमरीकसिंह पुत्र भजनसिंह उम्र 25 निवासी जालधंर पंजाब,अमनदीप पुत्र खंडासिंह उम्र 20 निवासी हनुमानगढ़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया हैं।
प्रार्थी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने एक बजााज की प्लेटिना मोटर साइकिल आरजे-31 एसजे-4664 पर लगभग 19 किलो डोडा पोस्त डाल रखा था और उसे एक स्थान से दूसरे स्थान परिवहन करके ले जा रहे थे कि आरडी 682 से बज्जू आम सड़क पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं जिनसे पुछताछ की जा रही हैं।


