
छत्तरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए सौ किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त जब्त किया





बीकानेर। जिले में पिछले काफी सालों से अवैध डोडा पोस्त का कारेाबार चरम पर पहुंच गया। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रिती चन्द्रा अलर्ट मोड पर है और सभी थानो में मैसेज है कि किसी भी तरह से नशे की खेप बीकानेर शहर या आस पास के इलाको में नहीं आनी चाहिए। इसकी को ध्यान मे ंरखते हुए छत्तरगढ़ पुलिस ने एक कैंपर से 114 किलो 500 ग्राम अवैध रुप से अफीम डोडा बरामद किये है। पुलिस ने डोडा पोस्त के युवक जेठू सिंह व मोहन राम के कैंपर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खारवाली सत्तासर के 585 आरडी के पास नाकांबदी की तभी एक कैंपर गाडी आ रही थे। पुलिस ने रोकककर कंैपर की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नशे का सामान मिला। यह कार्यवाही छत्तरगढ़ एचएचओ जयकुमार भादू


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |