आधी रात को अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर ने बाड़ें में घुसकर बकरों व मिंडों को किया पार

आधी रात को अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर ने बाड़ें में घुसकर बकरों व मिंडों को किया पार

आधी रात को अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर ने बाड़ें में घुसकर बकरों व मिंडों को किया पार
बीकानेर। अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में गांव गुसाईंसर बड़ा में एक बाड़े में घुसकर 11 बड़े मिंडे व 5 बकरे चोरी कर लिए। इसी गांव का निवासी लेखराम पुत्र खेताराम गोदारा ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव के कानेरा बास में उसका बाड़ा स्थित है। बाड़े में उसकी 230 भेंड़े और बकरियां है जिनकी देखभाल परिवादी का भाई देदाराम गोदारा करता है। 5 अगस्त 2025 को रात को करीब 8.30 बजे से 10.30 बजे के बीच उसका भाई घर पर खाना खाने के लिए गया था। वह रात को 10.30 बजे लौटा और बाड़े में सो गया। सुबह 4.30 बजे परिवादी बाड़े में पहुंचा तो उसने देखा बाड़े में उत्तर की ओर लगी लोहे की खिडक़ी खुली है। वहीं पश्चिम की ओर रास्ते पर लगे लकड़ी के गेट की सस्सियां टूटी हुई थी और गेट खुला पड़ा था। इस पर परिवादी को शक हुआ तो उसने अपने पशुओं को संभाला। उनमें 11 बड़े मिन्डे व 5 बड़े बकरे गायब मिले। वहीं जमीन पर तीन चार आदमियों के पैरों के निशान भी बने हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंप दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |