अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस ने की है। बरामद स्मैक की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर टाउन पुलिस ने मेगा हाईवे रोड रोही कोहला में भारतमाला ओवरब्रिज के पास कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 150 ग्राम स्मैक बरामद की है। मौके से मलकीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह रायसिख निवासी दीवानसिंह की ढाणी, मालासिंह फार्म, बागपुर कलां, तहसील मोहाना जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मलकीत सिंह ने पुलिस को प्रारंभिक जानकारी दी कि वह दिल्ली में किसी नाइजीरियन से स्मैक खरीदकर लाया था और हनुमानगढ़ में डिलीवरी देने आया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |