लो अगले दो दिनों के लिये मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

लो अगले दो दिनों के लिये मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में बादल छाए रहे और राजधानी जयपुर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने कल भी बादल छाए रहने से कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम में बदलाव के कारण आज दिन में ठंडी हवा का दौर जारी रहा और सर्दी महसूस की गई। आज कई दिनों बाद एक बार फिर आमजन गरम कपड़ों में नजर आए। सुबह से ही ठंडी हवा चलने शुरू हो गई थी और दिन में सूरज की तपन महसूस नहीं हुई। शाम को भी ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दिन भर बादल छाए रहने से दिन के तापमान में अब तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है। 12 दिसंबर यानी शनिवार से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आएगी। मौसम विभाग ने 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |