
इक्कीस सौ रुपए में ले जाये हीरो का चमचमचमाता स्कूटर साथ मे बाइक और ढेरों इनाम जितने का सुनहरा मौका






राजाराम धारणिया का नवरात्र से दशहरा पर्व पर आकर्षक ऑफर
बीकानेर । बीकानेर शहर में नामी ऑटोमोबाइल शोरूम राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स लेकर आये है धमाके दार आफर जिसमे आपकी खुशियां होगी दुगनी ।शोरूम संचालक राम रतन धारणिया ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रा से दीपावली के शुभ अवसर प्रत्येक वर्ष त्योहार पर वाहन खरीदने पर अपने ग्राहकों को आकर्षक इनाम दिए जाते हैं। इस वर्ष ओटो मोबाइल में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होने की संभावना है नवरात्रा से लेकर दशहरा धमाका ऑफर है जिसमें 2100रूपये दे और ले जाए हीरो स्कूटर बाकी आसान मासिक किस्तो में आकर्षक फाइनेंस सुविधा के साथ और किसी भी खरीदारी पे पाए लक्की कूपन जिसमे आप जीत सकते है प्रथम इनाम हीरो की मोटरसाइकिल, द्वितीय फ्रिज तीसरा एलईडी टीवी, चौथा 10 मिक्सर, पांचवा 40 ट्रॉली बैग , 40 प्रेशर कुकर, सातवां गरम रोटी स्टील, आठवां 200 चांदी के सिक्के, सहित कई आकर्षण इनाम दिये जाएंगे । यह ऑफर हमारी शॉप गोगागेट सर्किल, अनाज मंडी गेट के सामने ,गंगानगर रोड , आर आर मोटर्स झज्जु चौराया श्रीकोलायत में उपलब्ध है। ऑफर की जानकारी के लिए संपर्क करे। 8058815418,9772122929


