Gold Silver

बढ़ते कोरोना मामले को ले गंभीरता से,स्कूलों को बंद करने के दे आदेश

जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने प्रदेश सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों का गंभीरता से लेते हुए स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश देने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के नए स्टेन ने प्रदेश के अभिभावकों के माथे पर चिंता की एक और लकीर खींच दी है। अभिभावक बिना पढ़ाई के फीस चुकाने को लेकर अभी तक उभरा भी नहीं है कि अब कोरोना के नए संक्रमण स्टेन ने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है लेकिन सरकार इससे कोई सबक नहीं ले रही। नाइट कफ्र्यू लगाना कोई विकल्प नही हो सकता है सरकार को स्कूलों पर भी ध्यान देना चाहिए। संयुक्त मंत्री मनोज जसवानी ने कहा कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों से ना केवल मोटी.मोटी फीस वसूल रहे हैं बल्कि बच्चों को जबर्दस्ती स्कूल भेजने का दबाव भी बना रहे हैं। कक्षा 1 से 5 वीं तक स्कूलों को बंद करने के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं फिर भी बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। मानसरोवर, विद्याधर नगर सहित विभिन्न इलाकों से संयुक्त अभिभावक संघ के हेल्पलाइन नम्बर पर इस संबंध में अभिभावकों ने शिकायत दर्ज करवाई है।
अभिभावकों से अपील सरकार की गाइडलाइन का पालन करें
संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने अभिभावकों से अपील की कि वह स्कूलों के किसी भी प्रलोभन में ना आएं। राज्य सरकार ने कोरोना की जो गाइडलाइन दी है उसकी पालना करें। सरकार ने कक्षा 1 से 5 वीं तक सभी तरह के स्कूलों को बंद कर दिए बच्चों को प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी स्थिति में अभिभावक बच्चों के एग्जाम, रिजल्ट और पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी चिंतित ना हों।

Join Whatsapp 26