टैकर में लगी आग, ड्राईवर व चालक मुश्किल से बचे

टैकर में लगी आग, ड्राईवर व चालक मुश्किल से बचे

बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र एक चलते टैकर में आग लग गई। नाल पुलिस के ईश्वर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर बाईपास के कावनी के पास एक तेल का खाली टैकर जा रहा था तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने से ड्राईवर व चालक घबरा गये और दोनों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर नाल पहुंची और दमकल विभाग को सूचना की बाद में एयरफोर्स व कट्रोल से दमकल पहुंची और आग को काबू किया गया। बताया जा रहा है टैकर जामनगर जा रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |