राजस्थान के सरकारी स्कूलों के 55 हजार 723 बच्चों को आखिरकार कब मिलेंगे टैबलेट, सामने आया बड़ा अपडेट

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के 55 हजार 723 बच्चों को आखिरकार कब मिलेंगे टैबलेट, सामने आया बड़ा अपडेट

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के 55 हजार 723 बच्चों को आखिरकार कब मिलेंगे टैबलेट, सामने आया बड़ा अपडेट

जयपुर। सरकारी स्कूलों के 55 हजार 723 मेधावी विद्यार्थियों के लिए टैबलेट खरीद लिए गए हैं, लेकिन यह अभी डिब्बों में बंद हैं। जिलावार वितरण के लिए यह टैबलेट एक माह पूर्व ही जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंप दिए गए, लेकिन सिम के अभाव में इनका वितरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिम्मेदार जिला शिक्षा अधिकारी इनकी सुरक्षा को लेकर डर रहे हैं। अधिकारियों ने शिक्षक दिवस पर टैबलेट वितरण की प्रतीकात्मक शुरुआत कर इन्हें थानों में रखवा दिए हैं। टैबलेट को चलाने के लिए इंटरनेट उपलब्ध कराने वाले सिम कार्ड की व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों को सौंपे नहीं गए हैं। यह टैबलेट अब सिम के इंतजार में डिब्बों से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेधावी विद्यार्थी टैबलेट चलाने को तरस रहे हैं। शिक्षा निदेशालय के वित्त सलाहकार संजय धवन ने हाल में आदेश जारी किया। इसमें पात्र मेधावी विद्यार्थियों से उनके आधार कार्ड को लेकर स्थिति स्पष्ट की। कहा गया कि जिन विद्यार्थियों की आयु 18 साल से कम है, उनके माता-पिता का आधार कार्ड लिया जाएगा। इस तरह कक्षा 8वीं व 10वीं बोर्ड के अधिकांश विद्यार्थी आ जाएंगे। केवल 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को ही स्वयं का आधार कार्ड देना होगा। जब तक सिम कार्ड नहीं मिल जाते, तब तक इन टैबलेट का उपयोग नहीं हो सकेगा। विभाग ने चयनित विद्यार्थियों से आधार कार्ड मांगे, लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होने से विभाग के पास नहीं पहुंचे। अब यह परेशानी सामने आने पर राजस्थान शिक्षा निदेशक ने हाल ही नया आदेश जारी किया। इसमें नाबालिग विद्यार्थियों से उनकी जगह माता-पिता के आधार कार्ड लेकर उन पर सिम कार्ड एक्टिव करवाकर टैबलेट का वितरण करने के निर्देश दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |