डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में टेबल टेनिस खिलाडिय़ों के साथ हो रहा दुव्र्यवहार और भेदभाव, कलेक्टर व एसपी को की शिकायत

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में टेबल टेनिस खिलाडिय़ों के साथ हो रहा दुव्र्यवहार और भेदभाव, कलेक्टर व एसपी को की शिकायत

खुलासा न्यूज बीकानेर। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों ने अपने साथ हो रहे दुव्र्यवहार और भेदभाव के खिलाफ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में लंबे समय से अभ्यासरत खिलाडिय़ों ने अपने अभिभावकों की मार्फत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बताया कि 23 नवंबर 24 को अभ्यासरत खिलाडिय़ों को 7:20 बजे के आसपास पुलिस बल बुलाकर जबरन बाहर निकाल कर थाने ले जाया गया। ये खिलाड़ी केवल खेलने की प्रार्थना ही कर रहे थे तथा आश्चर्य की बात यह है कि बैडमिंटन हॉल खुला था तथा 10:30 पीएम बजे तक बैडमिंटन लगातार चलता रहता है । उल्लेखनीय बात यह है कि इन खिलाडिय़ों में नेशनल मेडलिस्ट, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, इन खिलाडिय़ों की तरफ से दुव्र्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों एवं अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। इस तरह के दुव्र्यवहार एवं भेदभाव को समाप्त करवाकर टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को भी खेलने हेतु पर्याप्त समय उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |