इस दिग्गज की अफगान‍िस्तान पर 'भव‍िष्यवाणी' हुई सच, राश‍िद बोले- केवल उन्हीं को यकीन... - Khulasa Online

इस दिग्गज की अफगान‍िस्तान पर ‘भव‍िष्यवाणी’ हुई सच, राश‍िद बोले- केवल उन्हीं को यकीन…

इस दिग्गज की अफगान‍िस्तान पर ‘भव‍िष्यवाणी’ हुई सच, राश‍िद बोले- केवल उन्हीं को यकीन…

नई दिल्ली। दो महीने पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी, तो कई लोगों को हैरानी हुई थी। लेकिन अफगान‍िस्तान ने अब इत‍िहास रच दिया है। कुल मिलाकर लारा ने अफगान‍िस्तान को लेकर जो भव‍िष्यवाणी की थी। वह सच साबित हुई है। अफगान‍िस्तान की टीम 2010 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है, उसने अब 2024 में जाकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जो उनका इस फॉर्मेट में फ‍िलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यानी एक लंबी क्रिकेट यात्रा के बाद अफगान‍िस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में एक खास मुकाम हास‍िल किया है। सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26