Gold Silver

बीकानेर: इस खिलाड़ी के शतक से हुआ टी-20 लीग का आगाज

बीकानेर: इस खिलाड़ी के शतक से हुआ टी-20 लीग का आगाज

बीकानेर। संजय हर्ष फाउंडेशन और डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आज अंडर 16 T20 लीग का आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानन्द व्यास थे जिन्होंने गेंद खेल कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। गिर्राज पुरोहित के निर्देशन में खिलाड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट भी किया गया । आज का मुख्य आकर्षण BDSA एकेडमी के देव का शानदार शतक रहा। आयोजक महेन्द्र पुरोहित ने बताया कि आज खेले गए पहले मैच में रियान क्रिकेट अकादमी ने डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी को 55 रनो से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान क्रिकेट अकादमी ने 99 रन बनाए। जिसमे हरिओम ने 25 और आदित्य गहलोत ने 14 रनो का योगदान दिया। डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी की ओर से आदित्य रंगा ने 2 विजेट लिए। निर्धारीत लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी की पुरी टीम,44 रनों पर आउट हो गई। केवल गणेश बनिया ने 11 रनो का योगदान दिया। रियान क्रिकेट अकादमी की ओर से सुनील कुमावत और केशव सुथार ने 3-3 विकेट लिए। सुनील कुमावत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आज खेलें गए दुसरे मैच में BDSA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में देव के शानदार शतक 101 रनो की बदौलत 184 रन बनाए। इसके अलावा राघव स्नेह व्यास ने भी 23 रनो का योगदान दिया।LNC एकेडमी के आरुष और जयंत ने 2-2 विकेट लिए।। निर्धारीत लक्ष्य का पीछा करते हुए LNC एकेडमी केवल 54 रन ही बना पाई और 130 रनो से हार गई। BDSA academy की और से Aliasgar ने 4 और राजेश भारती ने 2 विकेट लिए। BDSA के देव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उदघाटन समारोह में कपिल हर्ष प्रकाश चुरा विक्रान्त आचार्य गोकुल पारीक उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26