
इस क्रिकेट टीम ने महज 10 गेंदों में जीता टी20 मैच, भारतवंशी गेंदबाज ने रचा इतिहास





इस क्रिकेट टीम ने महज 10 गेंदों में जीता टी20 मैच, भारतवंशी गेंदबाज ने रचा इतिहास
हॉन्ग कॉन्ग की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है। हॉन्ग कॉन्ग ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के एक मैच में मंगोलिया के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की। चौंकाने वाली बात यह रही कि हॉन्ग कॉन्ग ने सिर्फ 10 गेंदों में ही टारगेट हासिल कर लिया। इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 18 रनों का टारगेट मिला था। 31 अगस्त (शनिवार) को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हॉन्ग कॉन्ग का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. मंगोलिया की टीम महज 14.2 ओवरों में 17 रनों पर ढेर हो गई। मंगोलिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। मंगोलिया की ओर से मोहन विवेकानंदन ने सबसे ज्यादा 18 गेंदों में 5 रन बनाए। वहीं लुवसनजुंडुई एर्देनबुल्गन, दावासुरेन जमियांसुरेन और गंडेमबेरेल गेंबोल्ड के बल्ले से दो-दो रन निकले। तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने, जिन्होंने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिए। भारतीय मूल के आयुष शुक्ला ऐसे तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने चारों ओवर मेडन फेंके। इससे पहले साद बिन जफर (कनाडा) और लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) ही ऐसा कर सके थे।


