Gold Silver

सिस्टम बीमार : प्रदेश में डेंगू से 12 वर्षीय बालक की मौत, बीकानेर में पसार रहा है पांव, आप खुद ही लडि़ए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शाम को नया केस आने के साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस फिर से बढ़कर दो हो गए। सुखद तथ्य है कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोई पॉजिटिव भर्ती नहीं हुआ है। पिछले तीन महीने से पीबीएम अस्पताल में कोई रोगी नहीं है। कोरोना से मौत तो समूचे राजस्थान में ही अब बंद हो गई है।
दुखद तथ्य यह कि बीकानेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में डेंगू पांव पसारता जा रहा है। हर दिन 7 से 8 मरीज पॉजीटिव रिपोर्ट हो रहे है। रविवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो 9 रोगी मिले जिसमें दो मरीज बाहर के बताए जा रहे है। अब तक जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 250 से पार जा पहुंचा है, तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
डेंगू के बढ़ते केसों के बावजूद भी जिम्मेदार मौन है । शहर में फॉगिंग नहीं करवाई जा रही है। गांवों में तो जांच की भी व्यवस्था नहीं है। श्रीडूंगरगढ़ की बात की जाए तो डेंगू जांच की सुविधा नहीं है, मरीज की प्लेटलेट्स के आधार पर बीकानेर भेजा जा रहा है। यहां तक की फॉगिंग मशीन खराब पड़ी है। सब जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थितियों को देख ऐसा लग रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्या से व्यस्था संभल नहीं पा रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो डेंगू का प्रकोप और ज्यादा बढ़ जाएगा।

आज जयपुर के निजी अस्पताल में डेंगू से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक मयंक उपाध्याय नदबई निवासी था। डेंगू से किशोर की मौत से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया।

Join Whatsapp 26