Gold Silver

बीकानेर में सिस्टम नाकाम, बंदरों का आतंक, कोर्ट के सामने खूंखार बंदर ने बुजुर्ग को किया लहूलुहान, कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में सिस्टम पूरी तरह से नाकाम हो चुका है । ज़िले में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है, बंदरों के पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है । दहशत का माहौल बना हुआ है । आज कोर्ट के सामने ख़ूँख़ार बंदर ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया । बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।कोर्ट परिसर में बंदरों के आंतक से दहशत का माहौल बना हुआ है। वकील अकेले बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

डर का माहौल, निगम व वन विभाग झाड़ रहे है पल्ला
नगर निगम और वन विभाग की आपसी खींचतान से बंदर नहीं पकड़े जा रहे। निगम अपनी जिम्मेदारी वन विभाग पर डालकर पल्ला झाड़ रहा है। वहीं वन विभाग की तरफ से भी कुछ नहीं किया जा रहा। इसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

 

 

Join Whatsapp 26