सिस्टम नाकाम ! बीकानेर में अवैध जिप्सम से भरे करीब 130 बड़े ट्रोलों को रूकवाया , किसने निकाला ? , अब वीडियो, फोटो सार्वजनिक की जाएगी

सिस्टम नाकाम ! बीकानेर में अवैध जिप्सम से भरे करीब 130 बड़े ट्रोलों को रूकवाया , किसने निकाला ? , अब वीडियो, फोटो सार्वजनिक की जाएगी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । ज़िले में सिस्टम नाकाम है । अवैध खनन जारी है । इसके खिलाफ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने मोर्चा खोल दिया है। इस सम्बंध में पूर्व मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया है कि बीते कई वर्षो से भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन हो रहा है। जिसके चलते हालात बद से बदत्तर हो रहे है। भाटी ने पत्र के माध्यम से बताया है कि इस सम्बंध में वे खुद कई बार शासन और प्रशासन को अवैध जिप्सम खनन के बारे में अवगत करवा चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाटी ने बताया कि जब से रणजीतपुरा थाने की स्थापना हुई है तब से ग्राम कबरवाला, ग्राम पंचायत राववाला, पंचायत समिति की बज्जू आबादी भूमि के बीच में से अवैध जिप्सम का खनन हो रहा है।

भाटी ने बताया कि 10 नवम्बर को सुबह पांच बजे सरपंच राववाला व ग्रामीणों ने कबरवाला आबादी से अवैध जिप्सम से भरे करीब 130 बड़े ट्रोलों को रूकवाया और थाने के साथ-साथ उप तहसील के इंचार्ज को सूचना दी लेकिन प्रशासन की और से बिना कार्रवाई के ही ट्रोलों को निकलवा दिया गया। भाटी ने लिखा है कि इस सबकी हमारे मौके की वीडियो, फोटो भी है जो कि समय आने पर सार्वजनिक की जाएगी। भाटी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय सीमा के पास शाम 6 से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू है लेकिन अवैध जिप्सम माफिया पूरी रात को जिप्सम का अवैध खनन करते है। भाटी ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि हम ऐसी स्थिति में मजबूर है कि मौके पर जाकर अवैध खनन को रोकेंगे। यदि इस पर कोई विवाद होगा तो इस सम्पूर्ण जिम्मेवारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |