Gold Silver

पीबीएम के आगे व्यवस्था चौपट,वाहन निषेक्ष क्षेत्र के बावजूद गुजर रहे हैं भारी वाहन,प्रशासन मौन,देखें वीडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर।
संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल के मुख्य रोड पर भारी वाहनों के लिए निषेध क्षेत्र घोषित होने के बावजूद भी यहां धड़ल्ले से गाडिय़ा निकल रही है। इतना ही नहीं अस्पताल में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग भर्ती होने के बावजूद भी हॉर्न के साथ धड़ल्ले से गाडिय़ां निकल रहीं है। जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।

 

अंबेडकर सर्किल से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल तक पूर्व संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इस क्षेत्र को भारी वाहन निषेध क्षेत्र घोषित किया था हालांकि कुछ समय तक यहां से भारी वाहन डायवर्ट कर मेडिकल कॉलेज की तरफ से रास्ता निकाला गया था लेकिन अब प्रशासन की लापरवाही के चलते फिर से भारी वाहन इस क्षेत्र से गुजरने लगे। भारी वाहन सवारी बसों का का ठहराव अंबेडकर सर्किल पर होने के कारण से पीबीएम अस्पताल के शिशु अस्पताल के मुख्य द्वार के आगे टैक्सी,अस्थाई दुकानदार और ठेले वालों का जमावड़ा रहने लगा। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

शिशु अस्पताल के आगे रानी बाजार की तरफ घूमते रास्ते पर थ्री व्हीलर के कारण से आम लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीबीएम अस्पताल के सभी द्वारों के आगे टैक्सियों के जमावड़े दुकानदारों और ठेले वालों के कारण से लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी प्रशासन मौन है। ऐसे में कभी भी शहरी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है। जिसको लेकर यातायात टीआई कुलदीप चारण ने कहा कि इसका संज्ञान लेकर जल्द ही कार्रवाइ की जाएगी और व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

 

Join Whatsapp 26