Gold Silver

बीकानेर में बनेगा सिन्थेटिक एथलेक्टिस ट्रेक

एमजीएसयू की प्रबन्ध बोर्ड बैठक में हुआ निर्णय
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर प्रबन्ध बोर्ड की 33वीं बैठक को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विश्वविद्यालय में नवीन कुलपति की नियुक्ति हेतु गठित की जाने वाली सर्च कमेटी में एक सदस्य का मनोनयन किया गया। साथ बैठक में महिला कार्मिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित चाईल्ड केयर लीव के प्रावधानों को अंगीकृत किया गया। बैठक में प्रबन्ध बोर्ड की सदस्या एवं विधायक कृष्ण पूनियां की अध्यक्षता में आयोजित खेल बोर्ड के प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया। इसके अन्तर्गत विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का साईक्लिंग वैलोड्रम एवं सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रेक बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साईक्लिंग वैलोड्रम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के नाम से करने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय स्तर एवं अन्तर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई तथा खिलाडियों के यात्रा एवं अन्य भत्र्तो में वृद्धि की गई।
प्रबन्ध बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित 7 केन्द्रों के लिए 2 करोड राशि की संचित निधि बनाने का निर्णय लिया गया। साथ मार्जिनल सोसायटी केन्द्र का नाम ”डॉ. भीमराव अम्बेडकर मार्जिनलाईज्ड सोसायटी केन्द्रÓÓ करने का निर्णय लिया गया।बैठक में विधायक जगदीश जांगिड, कृष्णा पूनियां, राज्य सरकार के प्रतिनिधि डॉ. एन.एस. बिस्सा, प्रो. विनोद चन्द्र, कुलाधिपति के प्रतिनिधि के रूप में प्रो. लक्ष्मी शर्मा, शासन सचिव, उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा डॉ. मोहम्मद नईम, प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, प्रो. नारायण सिंह राव एवं सदस्य सचिव के रूप में विश्वविद्यालय कुलसचिव अमरनाथ अग्रवाल उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26