सिन्थेसिस की स्वाति भारत में दूसरे नम्बर पर

सिन्थेसिस की स्वाति भारत में दूसरे नम्बर पर

बीकानेर. सिन्थेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 18 जून को एम्स बी. एस. सी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का कल रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें में हनुमानगढ़ मूल की छात्रा स्वाति ने एससी केटेगरी में सम्पूर्ण भारत में द्वितीय रैंक और ओवर ऑल 138 वीं रैंक प्राप्त की है। जिसके आधार पर इन्हें प्रथम काऊन्सलिंग में ही एम्स दिल्ली कॉलेज एलोट हो जायेगा। इनके पिता विजय सिंह जी एक प्राईवेट अध्यापक हैं और माता माया देवी सरकारी अध्यापिका हैं। पेरेंट्स ने इस सफलता का श्रेय सिन्थेसिस के गुरूजनों, स्वाति की मेहनत और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। स्वाति के अलावा इंस्टीट्यूट से रक्षा सिद्ध ने ऑल इंडिया 92 रैंक, जोधपुर की संगीता सुथार ने 186 रैंक,सोहिनी चौधरी और मोनिका प्रजापत ने भी सफलता हासिल की है। प्रथम राउण्ड में काऊन्सलिंग के लिए जनरल कैटेगरी में 1380, ओबीसी में 1987, एससी में 2761 और एसटी में 2725 ओवर ऑल रैंक तक के विधार्थियों को सफल घोषित किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |