सिंथेसिस के बाबूलाल इंस्पायर मानक अवार्ड के चयनित - Khulasa Online सिंथेसिस के बाबूलाल इंस्पायर मानक अवार्ड के चयनित - Khulasa Online

सिंथेसिस के बाबूलाल इंस्पायर मानक अवार्ड के चयनित

बीकानेर।पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वर्ष 22-23 में इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों की सूची जारी कर दी गई है। उनमें संस्थान के बाबूलाल बाना भी चयनित हुए हैं। इनके पिता हरिराम किसान व माता किरण देवी गृहणी है।
विदित रहे कि इंस्पायर अवार्ड में चयनित हर बाल वैज्ञानिक को अपने दिए गए आइडिया पर खुद का मॉडल तैयार करने के लिए 10 हजार रूपए उनके खाते में सीधे ही जमा कराए जाएंगे। उनके तैयार किए मॉडल को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित मॉडल में से 10 फीसदी मॉडल का राज्य स्तर पर तथा राज्य स्तर पर चयनित मॉडल में से 10 फीसदी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों के मॉडल राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे। राज्य से 60 बाल वैज्ञानिक होंगे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित।
बाबूलाल ने बताया कि इस मॉडल को बनाने की प्रेरणा सिंथेसिस प्री-फाउण्डेशन इंचार्ज चिरायु सारवल व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दीपक जोशी की सिंथेसिस में आयोजित वर्कशॉप से मिली। इस अवसर पर संस्थान के निदेशकों ने विधार्थियों को सैद्धांतिक शिक्षा के अलावा प्रायोगिक शिक्षा में भी उत्साह से भाग लेने के लिए मोटीवेट किया।


SYNTHESIS INSTITUTE BIKANER
Plot No. 1,2
Shivbari circle
Old shivbari road
Bikaner, Rajasthan- 334001
Contact No. +91-8003094891/ 92/ 93
[email protected]

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26