[t4b-ticker]

सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने इंडियन टैलेन्ट ऑलिम्पियाड में रचा इतिहास

सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने इंडियन टैलेन्ट ऑलिम्पियाड में रचा इतिहास

खुलासा न्यूज़। सिंथेसिस प्रीफाऊन्डेशन सीईओ कनिका बजाज ने बताया कि इंडियन टैलेन्ट ऑलिम्पियाड द्वारा आयोजित गणित, विज्ञान व अंग्रेजी ओलिम्पियाड में कक्षा 6 से कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक परिणाम दिया। संस्थान के 153 विद्यार्थी इंडियन टैलेन्ट ऑलिम्पियाड के द्वितीय लेवल के लिए चयनित हुए। संस्थान के तीस विद्यार्थीयों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल से पुरस्कृत किया गया। कक्षा 6 के कुश पंवार अंग्रेजी, गणित व विज्ञान तीनों ओलिम्पियाड में गोल्ड मैडलिस्ट रहे। इसी प्रकार कक्षा 8वीं की देवेशी सुथार को अंग्रेजी ओलिम्पियाड , अरविन्द गोदारा को गणित ओलिम्पियाड व लेविन देपावत को विज्ञान ओलिम्पियाड में गोल्ड मैडल प्राप्त हुए। कक्षा 9 से साजिया परिहार को अंग्रेजी, मनीष मुण्ड को गणित व वाहिद को विज्ञान ओलिम्पियाड में गोल्ड मैडल व कक्षा 10वीं से यशिता आचार्य को विज्ञान, ऐश्रा भट्ट को गणित व अंग्रेजी ओलिम्पियाड में गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ। संस्थान से एक ही ओलिम्पियाड परीक्षा में एक सत्र में 150 से ऊपर बच्चों का सलेक्शन होना संपूर्ण बीकानेर में एक रिकॉर्ड है।

विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद,सिंथेसिस के सिस्टम, गुरूजन द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी और ओलिम्पियाड की विशिष्ट टैस्ट सीरीज को दिया। प्री फाउंडेषन कॉर्डिनेटर चिरायु सर ने बताया कि सिंथेसिस में प्रीफाउंडेषन बैचेज (कक्षा 6 से 10) मंे इन प्रतिष्ठित ओलम्पियाड परीक्षाओं की विशिष्ट तैयारी कराई जाती है इसलिए ऐसे परिणाम प्राप्त होेते है।

Join Whatsapp