नीट 2023 मे चयनित प्रीफाऊन्डेशन आइकॉन का सम्मान

नीट 2023 मे चयनित प्रीफाऊन्डेशन आइकॉन का सम्मान

बीकानेर। सिंथेसिस संस्थान के प्रीफाऊन्डेशन विंग के इंचार्ज चिरायु सारवाल ने बताया कि इस वर्ष नीट 2023 परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों में वह विद्यार्थी जिन्होंने अपने नीट सफर की शुरुआत प्री-फाउण्डेशन यानि कक्षा 8वीं, 9वीं या 10वीं से की थी संस्थान ने उनको कल विशेष रूप से सम्मानित किया। जिसमें अर्नव गोस्वामी, तनव सुथार ,दिव्यांशा पाण्डे,घड़साना की अंकिता जांगू और नोखा की दीपिका बेनीवाल प्रमुख विधार्थी रहे। चयनित विद्यार्थियों द्वारा वर्तमान प्री-फाउण्डेशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मोटीवेट किया गया और नीट में प्री-फाउण्डेशन की भूमिका के बारे में बताया। अर्णव गोस्वामी ने विद्यार्थियों को अच्छी दोस्ती का महत्व व संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए बोला। तनव सुथार द्वारा विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों के प्रति विश्वास रखना तथा अपने नीट में टॉप रैंक तक के सफर को साझा किया। दिव्यांश पाण्डे ने विद्यार्थियों को परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के गुर बताए। समारोह में एसओएफ के आईएसएसओ में चयनित विद्यार्थी राहुल को गोल्ड मेडल व 5000 का नगद पुरस्कार चयनित विद्यार्थियों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्री-फाउण्डेशन टीम के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |