
सिंथेसिस ने जारी की NEET-2020 की आंसर की व अपेक्षित कट-ऑफ





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । सिंथेसिस की हैड-ऑफिस शाखा बीकानेर ने नीट-2020 की ऑल कोड एंसर-की 13 सीतम्बर सायं 7:30 बजे अपने वेबसाइट www.synthesis.ac.in पर जारी की। निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार यह ऑल इण्डिया लेवल पर सबसे त्वरित जारी की गई एंसर-की है, जिसमें सिंथेसिस के शिक्षको ने नीट पेपर की समाप्ति के 2) घण्टे अन्तराल में ही प्रश्नों के हल व उत्तर जारी कर दिए। हजारों विद्यार्थी इस एंसर-की मदद से अपने भविष्य को निर्धारित करने वाले फैसले का लगभग सटीक पूर्वानुमान लगाने में सफल हो रहे है। इसके साथ-साथ सिंथेसिस ने विगत् वर्षो के अनुभव के आधार पर सभी कैटेगरी की ऑल इण्डिया व स्टेटवाइज कट-ऑफ भी जारी की है। सिंथेसिस के इस पूर्वानुमान का इन्तजार संपूर्ण बीकानेर, जोधपुर संभाव व हीसार के विद्यार्थियों व अभिभावकों को रहता है। निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार इस बार का नीट पेपर अपेक्षाकृत आसान होने के कारण सभी श्रेणियों की कट-ऑफ पिछली साल की तुलना में 10-15 अंक अधिक जाने की उम्मीद है। विस्तृत रिजल्ट हेतु सिंथेसिस की वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी दी गई हैं किसी प्रश्न में संदेह होने पर कोई भी विद्यार्थी नि:शुल्क सिंथेसिस से मेल द्वारा प्रश्न पूछ सकता है। जिसकी मेल आईडी भी सिंथेसिस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

