प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्ता तैयारी करवाने के उपलक्ष्य में सिंथेसिस को मिला आईएसओ सर्टिफिकेशन

प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्ता तैयारी करवाने के उपलक्ष्य में सिंथेसिस को मिला आईएसओ सर्टिफिकेशन

खुलासा न्यूज बीकानेर। सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार सर ने बताया कि सिंथेसिस संस्थान को नीट-जेईई, बोर्ड परीक्षाओं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्ता तैयारी करवाने के उपलक्ष्य में आई.एस.ओ. सर्टीफिकेशन प्राप्त हुआ है। यह अन्तर्राष्ट्रीय एक्रीडिटेशन फोरम के सदस्य संस्थान इ.ए.एस. द्वारा क्वालिटी कन्ट्रोल सर्टीफिकेशन है जो अपने क्षेत्र में गुणवत्ता के मानक स्तर को रखने वाले संस्थानों को दिया जाता है। इसकी अवधि तीन वर्ष होती है जिसमें प्रत्येक वर्ष इ.ए.एस. द्वारा सर्विलेंस अर्थात् निगरानी की जाती है जिससे संस्थान् की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न आवें। सुथार ने बताया कि बीकानेर संभाग में यह सर्टीफिकेशन प्राप्त करने वाला एकमात्र संस्थान् सिंथेसिस है तथा यह समस्त बीकानेर हेतु गौरव की बात है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |