पद्मश्री अली-गनी का सिंथेसिस ने किया अभिनंदन - Khulasa Online पद्मश्री अली-गनी का सिंथेसिस ने किया अभिनंदन - Khulasa Online

पद्मश्री अली-गनी का सिंथेसिस ने किया अभिनंदन

खुलासा न्यूज बीकानेर। मूल रूप से बीकानेर के तेजरासर के व वर्तमान में मुम्बई में रह रहे बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीत निदेशक तथा माढ गायकी में विशिष्ट स्थान रखने वाले अली मोहम्मद व गनी मोहम्मद (अली-गनी भाईयों) का सिंथेसिस में सम्मान व अभिनंदन किया गया। भारत सरकार ने गायकी के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान व माढ गायन शैली में उनकी प्रभावशाली गायकी को देखते हुए इस वर्ष के पद्मश्री पुरस्कारों में उनको भी पुरस्कृत किया। पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात् बीकानेर में उनके आगमन के अवसर पर सिंथेसिस निदेशकों ने विद्यार्थियों व शिक्षको के समक्ष अली-गनी बंधुओं का शॉल ओढाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। निदेशक जेठमल सुथार ने कहा कि अली-गनी भाईयों को यह पुरस्कार मिलना बीकानेर के लिए अत्यंत गौरव व सम्मान की बात है। इस अवसर पर पद्मश्री अली-गनी बंधुओं ने सिंथेसिस के विद्यार्थियों को बिना किसी वाद्य्य यंत्रों के केवल अपनी माढ गायकी से मंत्रमुग्ध किया तथा विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि चाहे संगीत साधना हो या शिक्षा दोनों में एकाग्रचितता व निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य में सफलता हासिल करने हेतु शुभकामनाऐं दी तथा सिंथेसिस का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों में अली-गनी बंधुओं से ऑटोग्राफ लेने व उनके साथ फोटो खिंचवाने की उत्सुकता दिखी जिसको देखकर उन्होंने कहा कि माढ गायकी को युवाओं द्वारा इतना पसंद करना इस गायन शैली हेतु अत्यधिक शुभसंकेत है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26