सिंथेसिस कोचिंग का परिणाम रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

सिंथेसिस कोचिंग का परिणाम रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

बीकानेर। शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार 15 जुलाई से शुरू हुई सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के कल घोषित परिणाम में संस्थान से दीपिका सोनी ने बायॉलोजी में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए हैं। जैसबीना कादरी ने फिजिक्स में 99.20, अंग्रेजी में 97.32, मैथ्स में 96.61, किशन टाक ने कैमेस्ट्री में 99.82, हिन्दी में 88.30, वैभव चारण ने जनरल टैस्ट में 87.39 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए है।
अन्य उच्च पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त करने वालो में प्रियांशु देपावत ,हेमन्त सोनी, आनंद शर्मा और साक्षी कुमारी है। अब इस स्कोर के आधार पर विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे डीयू, बीएचयू, एएमयू आदि में एडमिशन होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |