
जेईई मेंस में सिंथेसिस के बच्चों ने भरी उड़ान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक मनोज कुमार बजाज के अनुसार जेईई मैंस के फरवरी एटैम्प्ट में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें सूरतगढ़ के कमलेश बिश्नोई ने 99.09, गंगानगर की जांशी बिश्नोई ने 12वीं के साथ 96.75, अंशुमान सिंह गुर्जर ने 96.93 व निखिल बजाज ने 96.22 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं । इसी प्रकार 16 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त किए है। सभी गुरूजनों ने बच्चों को अप्रैल में सैकण्ड एटैम्प्ट के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।


