Gold Silver

यूनीफाइड इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में सिंथेसियंस का परचम

खुलासा न्यूज बीकानेर। सिंथेसिस प्रीफाऊन्डेशन क्लाशेज के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार यूनीफाइड इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड घोषित परिणाम में संस्थान की कक्षा 10वीं के छात्र रजत चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक 32 व नेशनल अचीवर अवॉर्ड, बुक प्राइज ,कैश प्राइज व गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 9वीं की छात्रा अशरेहा भट्ट ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक 43 और कक्षा 10वीं के छात्र अर्जुन जैन ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक 83 प्राप्त की है। इनके अलावा अन्य मैडल लाने वाले विद्यार्थी ध्रुव शर्मा, वीरेन पूनिया और अगस्त्य शर्मा है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन की अंग्रेजी मेंटर विभा पडि़हार मैडम, इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। विद्यार्थियों का मानना है कि सिंथेसिस में हर विषय पर ध्यान केंद्रित किया जाता है इसलिए ऐसे परिणाम प्राप्त होते है। यूनीफाइड इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड के परिणाम से यह सिद्ध हुआ कि सिंथेसिस के विद्यार्थी विज्ञान और मैथ्स जैसे विषयों के अलावा इंग्लिश जैसे विषय में भी परचम लहरा रहे है।

Join Whatsapp 26