आईसीएआर परीक्षा में सिंथेसियंस का परचम - Khulasa Online आईसीएआर परीक्षा में सिंथेसियंस का परचम - Khulasa Online

आईसीएआर परीक्षा में सिंथेसियंस का परचम

बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की 13, 14 और 15 सितम्बर को आयोजित अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान की सीबीटी परीक्षा में घोषित अंकों के आधार पर संस्थान से देवाराम लेघा ने 99.79 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है । इनके पिता तेजाराम किसान व माता इमरती देवी गृहणी है। इसी प्रकार 10 अन्य विद्यार्थियों ने 99 से अधिक पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं जिनमें किशन टाक 99.79, अंजना गुलेरिया 99.61 और अंकित सिंह 99.19 पर्सेन्टाइल वाले मुख्य विद्यार्थी हैं। इसके अलावा 95 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक 11 अन्य विद्यार्थियों ने प्राप्त किए हैं जिनमें आंचल ढिल्लो, हर्षिता सुथार, जितिका शर्मा, नवजोत सिंह, रोहित भादू, नव्या शर्मा, मनप्रीत यादव प्रमुख हैं। थोड़े दिनों बाद आईसीएआर द्वारा इन विद्यार्थियों की ऑल इण्डिया रैंक घोषित की जाएगी और काऊंसलिंग आयोजित होगी। जिसके द्वारा एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, हार्टीकल्चर, डेयरी टैक्नोलॉजी आदि ब्रांचेज में बीएससी हेतु एडमिशन होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26