
नीट परीक्षा में धांधली को लेकर एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री की निकाली सांकेतिक शव यात्रा






नीट परीक्षा में धांधली को लेकर एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री की निकाली सांकेतिक शव यात्रा
बीकानेर। देश भर में नीट परीक्षा को लेकर हो रहे बावल के बीच विपक्ष भाजपा को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है। वही शुक्रवार को बीकानेर में एनएसयूआई के छात्रों ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा की नीट धांधली हुई है, लेकिन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस बात को मानने को तैयार नहीं है। एनएसयूआई ने परीक्षा की जांच करवानी की मांग की। उन्होंने कहा की अगर जरूरत पड़ी तो वे छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर उग्र आंदोलन की करेगे। गोदारा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डूंगर महाविद्यालय में शव यात्रा को घूमाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।


