Gold Silver

इन जिलों पर लटकी तलवार, कैंसिल हो सकता है REET पेपर, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

REET पेपर जयपुर के शिक्षा संकुल से निकल कर जालोर, बाड़मेर, सांचौर व जोधपुर तक पहुंच चुका था। एसओजी तीनों ही जिलों में पेपर बेचने और खरीदने वालों की सूची बना ली है। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा रीट पेपर यहीं पर पहुंचा था, इसलिए जालोर, बाड़मेर व जोधपुर के परीक्षार्थियों पर तलवार लटक सकती है। इन तीन जिलों को पेपर लीक का मुख्य केंद्र मानते हुए पेपर कैंसिल हो सकता है। यहां के परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक एसओजी जल्द ही REET पेपर लीक प्रकरण की पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी, जिसमें तीन जिलों में पेपर रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। हालांकि यह तय नहीं है कि पूरे जिले की परीक्षा रद्द होगी या इन जिलों के कुछ सेंटर्स की।

एसओजी की टीम तीनों ही जिलाें में ऐसे परीक्षार्थियों की तलाश में जुट गई है। एसओजी के एक्टिव होने से जालोर व बाड़मेर से आरोपी फरार हो चुके हैं। जालोर से ई-मित्र संचालक को पहले ही एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Join Whatsapp 26