
नाली का पानी घर के सामने फेंकने पर विवाद, चली तलवार, पिता-पुत्र सहित 5 घायल





नाली का पानी घर के सामने फेंकने पर विवाद, चली तलवार, पिता-पुत्र सहित 5 घायल
अनूपगढ़। गांव 16ए में दो पक्षों में नाली का पानी घर के सामने फेंकने पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, सरियों, तलवार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में एक पक्ष के पांच व्यक्ति घायल हो गए। दोनों पक्ष में जब झगड़ा हुआ तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर एएसआई ग्यारसी लाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया। एएसआई ग्यारसी लाल मीणा ने बताया- वहीं घायल वीरेंद्र सिंह के लिखित परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमों के द्वारा आरोपियों के पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है मगर अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

