Gold Silver

भारत माला सडक़ पर झूला टे्रलर,चालक ने कूदकर बचाई जान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। निर्माणाधीन भारत माला सडक़ पर हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से जुड़ी है। जहां पर माल से भरा 18 चक्का ट्रेलर 4 फीट नीचे तक झूल गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार एक साइड बनी सडक़ से निकल रहा था टे्रलर इसी दौारन हो गया हादसा। चालक और सह चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी। क्षतिग्रस्त हुए माल से भरे ट्रेलर को वापस सडक़ पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सडक़ पर लम्बा जाम लग गया और ट्रेलर को सडक़ पर चढ़ाने का प्रयास जारी है।

Join Whatsapp 26