
बीकानेर में स्वाइन फ्लू विस्फोट, एक साथ 13 रोगी आए सामने






बीकानेर में स्वाइन फ्लू विस्फोट, एक साथ 13 रोगी आए सामने
बीकानेर। बीकानेर। सावा सीजन के बीच एक डराने वाली खबर सामने आई है। जहां बीकानेर में स्वाइन फ्लू विस्फोट हुआ है। यहां एक ही दिन में 13 स्वाइन फ्लू रोगी सामने आए हैं, जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर आ गया है। इनमें एक चूरू के रतनगढ़ का निवासी है, जबकि शेष बीकानेर शहर, खाजूवाला, छत्तरगढ़ और लूणकरनसर के रहने वाले हैं। पीबीएम अस्पताल में इस बीमारी के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि 13 रोगी पॉजिटिव आए हैं, जिसमें बारह बीकानेर जिले के हैं जबकि एक चूरू के रतनगढ़ का है। रोगी जहां रहते हैं, उसके आसपास के क्षेत्र रेंडम सर्वे भी कराया जा रहा है, लोगों के सेम्पल लिए जाएंगे ताकि और रोगी सामने आ सके। उन्होंने बताया कि अगर किसी के घर-परिवार में कोई सदस्य सर्दी-जुखाम-खांसी और बुखार से पीडि़त है तो वह मास्क लगाकर रखें और अन्य परिवार के सदस्यों से थोड़ी बनाये रखे ताकि एक-दूसरे में फैले नहीं। डॉ. अबरार ने बताया कि स्वाइन फ्लू के सिम्टम बहुत सामान्य है। सामान्य सर्दी-जुकाम और बुखार के रोगी इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। ऐसे में सर्दी जुकाम को गंभीरता से लेते हुए जांच करानी चाहिए। इसके अलावा बार-बार हाथ धोने की आदत होनी चाहिए। मास्क लगाकर रखना चाहिए। साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि रोगी को ज्यादा दिक्कत होने पर नजदीकी चिकित्सक से सलाह लें।


