स्वीमिंग पुल संचालक उड़ा रहे है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, सरकारी आदेश बंद होने के बाद खुले है पुल - Khulasa Online स्वीमिंग पुल संचालक उड़ा रहे है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, सरकारी आदेश बंद होने के बाद खुले है पुल - Khulasa Online

स्वीमिंग पुल संचालक उड़ा रहे है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, सरकारी आदेश बंद होने के बाद खुले है पुल

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक तरफ देश के विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर चेताया है इसको लेकर देश व प्रदेश की सरकारें भी कोई लापरवाही नहीं करना चाहती है। इसके लिए सरकार ने देश में कोरोना पाबंदियों को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है तो वहीं राज्य सरकार ने भी अभी कुछ जगहों पर पाबंदियां लगी हुई जिसमें स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग , स्वीगिम पूल सहित कई जगहों पर पाबंदिया लगी हुई इसके बावजूद भी शहर के कई ऐसे स्वीमिंग पुल है जो कोरोना गाइडलाइन की धज्जिया उड़ते हुए उनको खोल रखे है। जिसमें सैकड़ों युवक युवतियां पिकनिग मानने जा रहे है उन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। अगर देखा जाये तो शहर के आस पास शोभासर रोड़, जयपुर रोड़, नोखा रोड़, नाल रोड़ आदि क्षेत्रों में कई स्वीमिंग पूल बने हुए है जो जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जिया उड़ रहे है। इन स्वीमिंग पूलों में अगर देखा जाये तो रोजाना सैकड़ों लोग नहाने जाते है। इन पर आज तक किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की है। जबकि इन स्वीमिंग पुलों पर होने वाली पार्टियों के फोटो वीडियों फेसबुक पर अपलोड हो रहे है कई जगहों पर लाइव प्रसारण हो रहा है लेकिन अधिकारियों तक यह बात नहीं पहुंच रही है जिसके कारण बीकानेर पर एक बार फिर खतरा मंडरार है। अगर समय रहते प्रशासन ने इन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं कि तो आने वाले समय में तीसरी लहर का प्रकोप बीकानेरवासियों को भुगतना पड़ सकता है।
पुलिस की नजरों में है सब
जबकि इन स्वीमिंग पुलों पर होने वाली पार्टियों की जानकारी संबंधित थाने को होती है लेकिन वह मौके पर जाकर उनको बंद करवाने नहीं जाते है जबकि शोभासर में स्थित सभी स्वीमिंग पुल बीछवाल थाना क्षेत्र में आते है। वहीं नाल में स्थित स्वीमिग सभी नाल थाना क्षेत्र में आते है तो वहीं सदर व नापासर के जयपुर रोड़ स्थित स्वीमिंग पुल तो गंगाशहर के नोखा स्थित स्वीमिंग आते है लेकिन आज तक एक जगह पर पुलिस की कोई दबिश नहीं है जिससे की स्वीमिंग पुल बंद हो जाये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26