
भारतमाला सड़क पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल




भारतमाला सड़क पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के भारतमाला सड़क मार्ग पर स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूणकरणसर की ओर जा रही थी और इसी दौरान आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार सड़क किनारे पलट गई। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक एवं घायल की अभी पहचान नहीं हो पाई है




