
स्विफ्ट कार भिड़ी ऊंटे गाड़े से एक युवक की मौत






स्विफ्ट कार भिड़ी ऊंटे गाड़े से एक युवक की मौत
बीकानेर। ऊंट गाड़े के पीछे से स्विफ्ट के टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। घटना सागर रोड़ पर 26 मई की दोपहर की है। जहां पर स्विफ्ट कार चालक वीरेन्द्र व उसके दो दोस्त सागर रोड़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से गाड़ी अनबैलेंस हो गयी और आगे चल रहे ऊंट गाड़े से भिड़ गयी। इस हादसे में स्विफ्ट कार के चालक की मौत हो गयी।


