
विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया






बीकानेर. हुमन हेल्पिंग हैंड्स श्री विजयनगर एनजीओ संस्था की ओर से शुक्रवार को सामाजिक सेवा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय 35 जीबी श्री विजयनगर में सामाजिक सेवा का कैंप आयोजन किया। जिसमें गरीब अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शाला प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार जी सहकर्मी कोमल, चंदा कवर, संतोष कवर व संस्था एनजीओ के पदाधिकारी राजपाल सिंह, सुनील कुमार शीशपाल शर्मा, मनीष कुमार, कानाराम, नरेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, अरविंद्र सिंह चंदी, गोविंद शर्मा, जसपाल सिंह, डॉ अनिल गोदारा, प्रभु दयाल, ख्यालीराम, अमरीक सिंह थिंद, गुरप्रीत सिंह थिंद, सरपंच मोहिनी देवी व अन्य सहयोगी साथियों द्वारा भाग लिया गया। श्री विजय नगर सामाजिक सेवा कार्य में गरीबों की मदद करने में अग्रणी संस्था के रूप में कार्यरत है।


