
स्वर्णकार जागृति विकास सेवा संस्था दे रही है पुलिसकर्मियों को नाश्ता





बीकानेर। कोरोना महामारी के तहत सभी लोग आगे आकर तरह-तरह की सेवा दे रहे हैं। ऐसे में श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार जागृति विकास सेवा संस्थान शहर में जगह-जगह अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाश्ता वितरित कर रही है। इस भीषण गर्मी में हम लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर खड़े होने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ही प्रात: (पोवा) का नाश्ता देने का बीड़ा इस संस्था ने उठाया है। संस्था के कृष्णकांत डांवर के अनुसार पुलिस के यह वीर सिपाही हम लोगों की सुरक्षा के लिए हर वक्त खड़े हुए हैं,आज इन परिस्थितियों में अगर हम थोड़ा सा नाश्ता इनको दे रहे हैं तो कोई बड़ी बात नहीं यह भी हमारी ही तरह ही मानव पहले हैं बाद में पुलिसकर्मी। इस सेवा कार्य में इनके साथ पूनमचंद बराबर सहयोग करते हुए लगातार 200 पैकेट का वितरण करते है।




