स्वर्ण सेना ने की जरूरतमंदों की खैर मकदम

स्वर्ण सेना ने की जरूरतमंदों की खैर मकदम

बीकानेर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक ओर जहां राज्य व जिला प्रशासन सहित स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों की सेवा सुश्रुषा में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर स्वर्ण सेना भी लगातार जरूरतमंदों के लिये कर्णवीर बनी हुई है। सेना से जुड़े जे पी सोनी ने बताया कि बजरंगलाल मांडण की अगुवाई में स्वर्ण सेना के सैनिक निरन्तर लॉकडाउन 1 से जरूरतमंदों की खैर मकदम में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि स्वर्णसेना द्वारा गत 9 अप्रैल से राशन किट बांटने का कार्य निरंतर किया जा रहा है ।
इस किट में एक परिवार के लिए 12 से 15 दिन चलने वाला लगभग 17 किलो राशन का सामान 2500 परिवारों को वितरित करवाया जा चुका है। स्वर्णसेना के इस कार्य से प्रेरित होकर उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला भी सेवा कार्यकाल के दौरान उत्सावर्धन करने स्वर्णकार भवन पहुंचे और वितरण सामग्री का जायजा लेकर स्वर्णसेना के इस कार्य की प्रशंसा की।

ये स्वर्ण सैनिक लगे है सेवा कार्य में
जे पी सोनी ने बताया कि स्वर्ण सेना बजरंगलाल मांडण के नेतृत्व में मनीष सोनी,कैलाश डाँवर,ज्योतिप्रकाश जौड़ा,मनोज डाँवर,मांगीलाल कुकरा,रामचंद्र सोनी ,श्रवण सोनी और अन्य भामाशाहों के सहयोग से इस पुनीत कार्य को लगातार जारी रखा है और निशक्त प्रभुजनों की सेवा निरंतर कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |