Gold Silver

सीबीएसई परीक्षा परिणाम में स्वामी आरएन के विद्यार्थियों की धूम

सीबीएसई परीक्षा परिणाम में स्वामी आरएन के विद्यार्थियों की धूम
12वी के 97 प्रतिशतविद्यार्थीप्रथम श्रेणी मेंउत्तीर्ण
बीकानेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में स्थित स्वामी आरएन ग्लोबल हायर सेकेंडरी स्कूल, करणी नगर के विद्यार्थियों ने एक बार फिरअपनी मेहनत की छाप अंकित की है। विद्यालय की छात्रा हर्षिताअग्रवाल ने 95.60प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 93.60 प्रतिशत अंक के याशिकागोगनासाथ ने द्वितीय स्थान प्राप्तकिया हैं 92.60प्रतिशत अंकों के साथ सचिन चौधरी तृतीय स्थान पर हैं । प्रियानी माथुर ने 91.20प्रतिशत ने स्थान चतुर्थ व भूमिका राठौड, नियति बिश्नोर्इ ने 90.80 प्रतिशत पाचवां स्थान हासिल किया। 90.60प्रतिशत अविका बेनिवाल, भूमितवर और रूपेश मूदगल ने भी 90प्रतिशत अंक हासिल किये।विद्यालय कीछात्रा हर्षिता अग्रवाल रसायन विज्ञान100प्रतिशत अंक प्राप्त करविद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है।10वी बोर्ड में 5 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक जबकि 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिकअंक प्राप्त किए। हर्षिता सोनी ने 97.20 प्रतिशत अंक, ईशान सोनी 97.20प्रतिशत ईतिशा तंवरने 95.80 प्रतिशत व दीक्षा शेखावत ने 95.20 प्रतिशत, गौरव बिश्नोई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 4विद्यार्थियों ने सूचना प्रौद्यागिकी विषय में 100: अंक प्राप्त किए।
विद्यालय मे इस उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है।विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अध्यापकों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथाअपने उत्कृष्ट प्रदर्शन काश्रेय विद्यालय प्रशासन तथा विद्यालय के शिक्षकों के निरंतर प्रयास को दिया।स्वामी आरएन की बिन्दू बिश्नोई व हरिप्रसाद वर्मा ने सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परंपरा के अनुसार 100 प्रतिशत रिजल्ट रखने की परंपरा का निरंतर निर्वहन करने के लिए बधाई प्रदान की एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय के शिक्षको ने विद्यार्थियों का माला पहन कर तथा मिठाई खिलाकरउत्साह वर्धन किया।अभिभावकों काउत्सा हभी देखते ही बनता था

Join Whatsapp 26