Gold Silver

स्वामी आर एन आरएसवी स्कूल ने फिर सिद्ध की श्रेष्ठता

बीकानेर। बीकानेर में शिक्षा के साथ साथ अशैक्षणिक गतिविधियों में भी अपनी अनूठी पहचान रखने वाली आरएसवी ग्रुप के अनमोल रत्नों में से एक करणी नगर स्थित स्वामी आर एन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने एक बार फिर सीबीएसई के 12 कक्षा के परिणाम में अपनी श्रेष्ठता सिद्व की। विद्यालय के विद्यार्थियों ने वाणिज्य विज्ञान वर्ग में 100 प्रतिशत परिणाम के साथ विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के विद्यार्थी नरेंद्र सोनी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं अनूप कुमार राजपुरोहित ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा निशा स्वामी ने 92. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान वर्ग में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ राजवीर सिंह प्रथम स्थान पर रहे है। विद्यालय के 96 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बिंदु विश्नोई ने विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई प्रदान की ।

Join Whatsapp 26