राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वामी को स्थानीय कलाकरों ने माल्यार्पण कर किया सम्मान

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वामी को स्थानीय कलाकरों ने माल्यार्पण कर किया सम्मान

बीकानेर। राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा आयोजित कला विद् सम्मान 8 वरिष्ठ कलाकारों को दिया गया । जिसमें बीकानेर के राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत मिनिएचर आर्टिस्ट महावीर स्वामी को राजस्थान कला विद सम्मान दिया गया। इस मोके पर उनके निवास स्थान पर बीकानेर कला जगत के कलाकारों ने महावीर स्वामी कों माल्यार्पण कर साफा, श्री फल और सॉल भेंट कर खुद कों गोर्वान्वित महसूस किया। इसी क्रम मे चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी, डॉ राकेश किराडू, हिमानी शर्मा, मालचंद पारीक,योगेन्द्र पुरोहित अनिकेत कच्छावा, अनुराग स्वामी, खेमचंद शर्मा, मोहसिन रजा उस्ता, श्री वल्लभ पुरोहित, कमल किशोर जोशी, राम कुमार भादाणी व निकिता सारण आदि कलाकार सम्मान मे उपस्थित रहे। इसी अवसर पर कला चर्चाऐ हुई। जिसमे महावीर स्वामी ने बताया कि आने वाले मई माह में युवाओ के साथ कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। साथ हीं सभी कलाकारों की सहमति से यहां पर अकादमी का रीजनल सेंटर खोलने का प्रपोजल तैयार कर राज्य सरकार व केंद्रीय सरकार को भेजा जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |