Gold Silver

स्वामी ने अच्छे प्रदर्शन का गौरव प्राप्त किया

बीकानेर। जिला पंद्रह वर्ष से कम आयु वर्ग में हर्षवर्धन स्वामी ने आसानी से सभी मैच जीतते हुए चैम्पियन बनने जा गौरव पाया वह वर्तमान में सीनियर ब्लिट्ज विजेता भी हे जबकि दक्ष सक्सेना उप विजेता,यशवर्धन स्वामी जो की हर्ष के नन्हे भाई हे ने तीसरा व दक्ष सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि ये चारो चयनित खिलाड़ी भीलवाड़ा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे इस टीम के कोच शेर सिंह होंगे पार्थसारथी दाधीच ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन वो पांचवे स्थान पर रहे इसके अलावा नन्हे एकलव्य गोस्वामी,मानवेन्द्र सिंह व मधुर स्वामी ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के निर्णायक शेर सिंह थे।

Join Whatsapp 26