[t4b-ticker]

स्वच्छता अभियान की पीबीएम प्रशासन ने उडाई धज्जियां, देखे विडियों

बीकानेर। केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान पूरा देश में चल रहा है लेकिन हमारा पीबीएम प्रशासन जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। खुलासा न्यूज पोर्टल के पत्रकार आज सुबह मोर्चरी के पास निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि मोर्चरी के पास डिस्पोजल, इंजेक्शन, प्लास्टिक की थैलियां आदि सड़क पर खुले पड़े थे और गाय उनको खा रहे थे। एक तरफ सरकार प्लास्टिक पर पांबदी लगाने का ऐलान कर चुका है वहीं दूसरी तरफ इस तरह से खुले पड़े इंजेक्शन व प्लास्टिक पीबीएम के सफाई कर्मी खुले में फैंक रहे है। जबकि सरकार का आदेश है कि प्लास्टिक व इंजेक्शन खुले में फैंकने पर पाबंदी है लेकिन पीबीएम के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। वो आये दिन ऐसे ही करते है। पशु कचरे में से प्लास्टिक की थैलियां दिन भर खाते है और दिन भर डॉक्टर उधर से निकलते है लेकिन उनको सड़क पर पड़ी थैलियां व उनको खा रही गायें नजर नहीं आती है।

Join Whatsapp