स्वाधीनता दिवस पर इस सरकारी ऑफिस में नहीं फहराया तिरंगा, अधिकारी कर रहे है टालमटौल - Khulasa Online स्वाधीनता दिवस पर इस सरकारी ऑफिस में नहीं फहराया तिरंगा, अधिकारी कर रहे है टालमटौल - Khulasa Online

स्वाधीनता दिवस पर इस सरकारी ऑफिस में नहीं फहराया तिरंगा, अधिकारी कर रहे है टालमटौल

बीकानेर। एक और घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीयता का संदेश दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार का अहम विभाग ने 15 अगस्त को अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। इस संदर्भ में जब हमारे पत्रकार ने बात की तो उन्होंने टाममटौल कर दिया। शहर के पंचशर्ती सर्किल स्थित उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं कार्यालय उपनिदेशक बाल विकास सेवाएं के ऑफिस एक ही परिसर में लगते हैं। सरकारी सुख सुविधाओं में तो दोनों ही विभाग अलग अलग सेवाएं चाहते हैं। लेकिन 15 अगस्त ओर 26 जनवरी को ध्वजारोहण केवल कार्यालय उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं में ही होता है। महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में भी भागीदार नही बनते। इस बार भी ऐसा ही हुआ। इसको लेकर दिनभर चर्चाओं को बाजार गर्म रहा। इस संदर्भ में महिला एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन से जब ध्वजारोहण नहीं करने की बात की तो उन्होंने कहा कि हम तो इस आफिस में सिर्फ एक कमरे में अपना कार्य है। अगर 15 अगस्त को कार्यालय में ध्वजारोहण नहीं हुआ तो इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारी से ले।
अब तक नही हुआ ध्वजारोहण
मजे की बात ये है कि इस बिल्डिंग में जब से सरकार के दो विभाग संचालित हो रहे हैं तब से महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने अपने कार्यालय में तिरंगा नही फहराया।
इनका कहना है
आपके बताने पर मामला प्रकाश में आया है तुरंत जांच करवाकर अधिकारी पर उचित कार्यवाही की जायेगी
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26