
साइंस मे सुराणा का सुयशा






बीकानेर। कहते है मेहनत हमेशा सफलता दिलाती है। शुक्रवार को बारहवीं के साईस व कामर्स का परिणाम आया जिसमे पिंक माडल मे पढने वाली लवली सुराणा पुत्री सुनील सुराणा ने साईस मे 91.60 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल व परिवार का मान बढाया है। लवली सुराणा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने जीव विज्ञान में 97/100, रसायन विज्ञान में 95/100, अंग्रेजी में 93/100, हिन्दी 90/100 एवं भौतिक विज्ञान में 85/100 अंक प्राप्त किये। लवली ने इसका श्रेय अपनी मम्मी नीतू सुराणा व गुरूजनो को दिया है सुराणा ने कहा कि पढाई को भार नही मानकर आदत बनाओ तभी आप सफलता की सीढी पार करोगे।


