Gold Silver

सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बीकानेर आगमन पर सुथार समाज ने किया स्वागत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बीकानेर आगमन पर बीकानेर जांगिड़ सुथार समाज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
जांगड़ा बीकानेर निजी दौरे पर पधारे व समाज द्वारा अंत्योदय नगर योग पीठ में अभिनंदन किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष राधा किशन जी माडण भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा साखा सभा बीकानेर के जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ एड निमेष सुथार द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया सांसद श्री जांगड़ा ने अपने विचार समाज के साथ साझा किए व समाज को जागरूक व संगठित रहने की महता पर जोर दिया साथ ही संपूर्ण ओबीसी समाज को एक होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया फरवरी माह में जयपुर में समाज का बड़ा सम्मेलन करने की बात कही व समाज से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की मांग की उसके बाद में राज्यसभा सांसद श्री जांगड़ा जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ के निवास पर सह परिवार गये श्री जांगड़ा के साथ उनकी पत्नी बेटी दामाद दिनेश जी जांगड़ा भतीजा व सतीश जले आदि पारिवारिक सदस्य साथ में थे इस दौरान पार्षद वीरेंद्र जी करल लालचंद जी खोका शिव शंकर जी जाभड हेमंत जांगिड़ महेश जी बामणिया कन्यालाल जी बड़वा अरुण जी कुलरिया प्रभु दयाल जी बड़वा जय नारायण जी जाबड छगन लाल जी छड़िया जगदीश जी माकड़ रतन लाल जी माडण पवन जी माकड़ ओम जी विश्वकर्मा मगाराम जी माकड़ सतपाल जी जांगिड़ बाबूलाल जी मोटियार बाबूलाल जी करल आदि सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही।

Join Whatsapp 26