
सुथार एकता फोर्स ने किया परमेश्वर सुथार का किया सम्मान






श्रीगंगानगर । श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स द्वारा आयोजित भव्य सामाजिक जागरूकता सम्मेलन श्रीगंगानगर के दुर्गेश पैलेस में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष कालूराम जी सुथार ने बताया कि संगठन के सम्मेलन में जागरूकता चर्चा के साथ साथ प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। जिसमें डीजीपी डेस्क से दूसरी बार सम्मानित चूनावढ़ थानाधिकारी परमेश्वर सुथार का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया।जिलाध्यक्ष कालूराम सुथार ने बताया कि सम्मेलन में समाज की प्रतिभा – गुरुनानक कॉलेज अध्यक्षा सुमन जांगिड़, उपाध्यक्ष गौरव सुथार, पूर्ण अध्यक्ष ममता सुथार, सेलटैक्स अधिकारी ब्रिजेश सुथार नगरपालिका टिब्बी प्रतिनिधि कुलवंत सुथार, हंसराज सुथार कमांडो, सुभाष सुथार ब्लाक अधिकारी, महावास्तु सुभाष सुथार सहित प्रतिभाओ का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। स्वयंसेवक ओमप्रकाश सुथार पीटीआई ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम में विशेष प्रतिभाओ का सम्मान जरूरी जिससे समाज मे पहचान बढ़ती है और प्रोत्साहन मिलता है। कॉलेज उपाध्यक्ष गौरव सुथार ने बताया कि युवाओ को मंच पर मौका देना ही उसका हौसला बढ़ाना है। उपाध्यक्ष शंकर सुथार ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीगंगानगर शहर व आसपास के समाज बन्धु शामिल हुए। रोहित सुथार बताया कि सूरतगढ़, रावतसर, पीलीबंगा, रायसिंह नगर, घड़साना, पदमपुर, व अन्य तहसील के अलावा बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर, जैसलमेंर सहित 500 से अधिक समाज बन्धु शामिल हुए।
कार्यक्रम में सुथार समाज के अधिकारी, वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच सहित वरिष्ठजनो ने भाग लिया। प्रदेश टीम द्वारकाप्रसाद सुथार, भोमराज सुथार, सुरेश सुथार मोतीराम सुथार, वेदप्रकाश सुथार,सुभाष सुथार, हरिकिशन सुथार, मनोज सुथार, कानाराम सुथार दीपक सुथार मानाराम सुथार सहित सूरतगढ़ होस्टल के छात्र भी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत मे जिलाध्यक्ष कालूराम सुथार ने सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


