[t4b-ticker]

शनिवार को बीकानेरी मे कोरोना का लगा शतक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में शनिवार को फिर कोरोना की सुनामी देखने को मिली है। शाम को जारी हुई चौथी लिस्ट में बीकानेर में 113 बीकानेर के हैं। बता दें कि इससे पहले सुबह जारी हुई लिस्ट में 16 मरीज कोरोना पॉजीटिव आए थें।

आज इन क्षेत्रों से इतने पॉजिटिव

बीकानेर में रानी बाजार, पटेल नगर, सुदर्शना नगर से पंद्रह, सुरजपुरा, तिलक नगर और जयनारायण व्यास कॉलोनी से 14, घड़सीसर, गंगाशहर व भीनासर से से 12, नाल, नापासर, रिडमलसर, शेरेरा, बरसिंहसर से 12, लालगढ़, राजामाता का नोरा, करणी नगर से सात, धोबीधोरा, हनुमान हत्था व रथखाना से सात, शीतला गेट, बड़ा बाजार, डागा प्रोल से छह, जवाहर नगर, मुरलीधर व्यास नगर, नत्थूसर बास से पांच, गोगागेट से चार, ईदगाह बारी, लालाणी व्यासों का चौक, पुष्करणा स्कूल, रघुनाथसर कुआ से चार, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से चार, पुलिस लाइन से तीन, फड़ बाजार, जोशीवाड़ा से तीन, लाली बाई पाक, रत्ताणी व्यासों का चौक, एमएम स्कूल के पास तीन, बंगलानगर, पुरानी सब्जी मंडी से दो, मिल्ट्री हॉस्पीटल से दो, पूनरासर से दो, नौ केवाईडी से दो, सुरनाणा से दो, रामपुरा से एक, बज्जू से एक व नोखा से एक पॉजीटिव केस आया है।

Join Whatsapp